शेर की बिगड़ी तबियत, हुआ CT स्कैन, तस्वीरों को देख लोगों को हुई हैरानी

By: Pinki Tue, 12 July 2022 1:24:26

शेर की बिगड़ी तबियत, हुआ CT स्कैन, तस्वीरों को देख लोगों को हुई हैरानी

तबियत खराब होती है तो हम डॉक्टर के पास जाते है और जांच के बाद परेशानी की असली वजह का पता चलता है उसी तरह जानवरों को शरीर की आंतरिक समस्या हो जाती है, जिसके बारे में वह बता नहीं सकते। ऐसे में उनकी जांच के बाद ही मालूम पड़ सकता है। लंदन में स्थित जू ने कुछ ऐसा ही किया, जब एक शेर को परेशानी का सामना करना पड़ा।

lion ct scan photos viral

भानु नाम के शेर को जैसे ही कान के संक्रमण की समस्या हुआ तो इलाज के लिए CT स्कैन कराया गया। जिसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसकों देखने के बाद लोग दंग रह गए है। लंदन चिड़ियाघर में यह पहला स्कैनर है जो शेर की जांच के लिए रखा गया है।

lion ct scan photos viral

कान के संक्रमण से पीड़ित एक भानु को पहले बेहोश किया गया था। पशु चिकित्सक टैना स्ट्राइक ने कहा कि भानु ट्यूमर से परेशान है, वह इसका सामना नहीं कर पा रहा था। हम इलाज करना चाहते थे।

उन्होंने कहा, 'भानु लुप्तप्राय एशियाई शेरों के लिए यूरोपीय वाइड ब्रीडिंग प्रोग्राम का एक महत्वपूर्ण सदस्य है। वह सबसे अच्छी देखभाल का हकदार था, इसलिए हमने पूरी तरह से वीआईपी उपचार की व्यवस्था की।'

lion ct scan photos viral

पशु चिकित्सक टैना स्ट्राइक ने कहा, 'पहली बार एक बड़ी बिल्ली के लिए एक स्कैनर लाया गया, ताकि हम उसके कान की गहराई में देख सकें, इलाज के लिए उसे यात्रा करने की आवश्यकता नहीं है। 12 वर्षीय भानु अब ओरल मेडिकेशन पर है।' सोशल मीडिया पर शेर के इलाज की कई फोटोज सामने आई है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com